मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना क्या है- Sikho Kamao scheme in Hindi

शेअर करा:

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना क्या है sikho kamao scheme in Hindi

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही मे एक नई योजना शुरू की है

इस योजना के तहत युवाओ को हर महिने आठ से दस हजार कमाने का मौका मिलनेवाला है

इस योजना के प्रथम चरण के अंदर सरकार की और से एक लाख युवाओ को रोजगार प्राप्त हो इसलिए कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा

सरकार की इस योजना के जरीये सभी युवा काम सिखने के साथ साथ पैसे भी कमा सकते है क्योकी इसमे युवाओ स्टायपॅड भी दिया जाएगा

इस योजना के तहत युवाओ को कुल सेतालीस सेक्टर के सातसो से भी अधिक पाठ्यक्रम मे प्रशिक्षण दिया जानेवाला है

सीखो कमाओ योजना के लाभ –

सीखो कमाओ योजना के लाभ -
सीखो कमाओ योजना के लाभ –

सीखो कमाओ योजना के लाभ –

सीखो कमाओ योजना के तहत युवाओ को अलग अलग क्षेत्र के अंदर ट्रेन किया जाएगा और ट्रेनिंग पुरी करने के बाद युवाओ को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे

इस योजना के तहत युवाओ को रोजगार प्राप्त करने योग्य बनाया जाएगा इससे वह आर्थिक रूप से सक्षम बनेंगे

सीखो कमाओ योजना का लाभ कौन उठा सकता है?

सीखो कमाओ योजना का लाभ उठाने के लिये युवाओ को मध्य प्रदेश का स्थानिक निवासी होना जरूरी है

इस योजना का लाभ १८ से २९ साल के सभी युवा उठा सकते है

इस योजना का लाभ उठाने के लिये सभी युवाओ का बारहवी तथा आयटीया उत्तीर्ण होना जरूरी है

जो वर्तमान समय मे बेरोजगार है ऐसे युवा इस योजना का लाभ उठा पाएंगे

सीखो कमाओ योजना के तहत किन युवाओ को कितने पैसे मिलेंगे?

जो युवा बारहवी पास है उन्हे ट्रेनिंग के दौरान हर महिने आठ हजार रुपये दिये जाएंगे

जो युवा आयटीया उत्तीर्ण है उन्हे आठ हजार ५०० रूपये दिये जाएंगे

जो युवा डिप्लोमा पास है उन्हे प्रशिक्षण के दौरान नौ हजार रुपये दिये जाएंगे

जो युवा स्नातक तथा उच्च पदवी प्राप्त है उन्हे ट्रेनिंग प्रतिमाह दस हजार रुपये स्टायपॅड के रूप मे दिये जाएंगे

सीखो कमाओ योजना के लिये कौन कौन से महत्वपूर्ण दस्त ऐवज लगेंगे?

  • १)आधार कार्ड
  • २)दो पासपोर्ट साईज फोटो
  • ३) निवास प्रमाणपत्र
  • ४) मोबाईल नंबर
  • ५) ईमेल आयडी
  • ६) एज्युकेशनल सर्टिफिकेट
  • ७) समग्र आयडी

सीखो कमाओ योजना के लिये आवेदन कैसे करे?

  • सबसे पहले हमे योजना की आॅफिशिअल वेबसाईट पर जाना होगा
  • इसके बाद होम पेज पर आने के बाद हमे रेजिस्ट्रेशन बटण दिखाई देगा उसपर क्लिक करना है
  • अपना समग्र दर्ज कर लेना है बादमे मोबाईल नंबर पे आये हुए ओटीपी को दर्ज करना है
  • इसके बाद मेसेज के जरीये हमे एक आयडी और पासवर्ड प्राप्त होगा
  • आयडी पासवर्ड के जरीये हम लाॅग इन कर सकते है तथा आवेदन पत्र के अंदर हमारी सभी डिटेल्स को भर कर जरूरी शैक्षणिक डाॅकयुमेंट अपलोड कर सकते है
  • सभी इनफरमेशन को अच्छी तरह भरने के बाद निचे दिए सबमिट बटण पर क्लिक करना है

सभी युवाओ को अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार कोर्स दिखाई देंगे इनमे से किसी भी एक हमारी पसंदीदा कोर्स को चुनना होगा बाद मे हमे जहा ट्रेनिंग लेनी है उस जगह को चुनना होगा

Leave a Comment