मेरा बिल मेरा अधिकार – Mera bill mera adhikar scheme in Hindi
१ सितंबर २०२३ से सरकार भारत देश के नागरीको के लिए एक नयी योजना लेकर आ रहा है
सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए हमे अपनी जेब से एक रूपया भी भरने की जरूरत नही पडेगी और इस योजना के कम से कम दस हजार तक का लाभ उठा सकते है
सरकार की इस नयी योजना का नाम मेरा बिल मेरा अधिकार है इस योजना को १ सितंबर से कुल ६ राज्यो तथा केंद्रशासित प्रदेशो के अंदर लागु किया जाएगा
मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के जरीये हम सिर्फ मोबाईल के जरीये अपना जीएसटी बिल अपलोड करके दस हजार से लेकर १ करोड तक की इनाम राशी पा सकते है
रोज हम जो भी खाने पिने का तथा घर मे लगने वाला जरूरी सामान जैसी की टीव्ही फ्रीज वाॅशिंग मशिन मोबाईल आदी कोई भी सामान दुकान से खरीदते है तो उस खरीदे हुए सामान का दुकानदार से हमे एक जीएसटी बिल लेना होगा

और दुकानदार से लिये हुए इस बील को सरकार ने बताई हुई अॅप मे अपलोड करना होगा अपलोड किए हुए
इनवाॅईस के अंदर विक्रेता का जीएसटी इनवाॅईस नंबर,भुगतान की गई राशी और टॅक्स भी मेंशन होना चाहिए
हमे सरकार ने बताये हुए मोबाईल अॅप को अपने मोबाइल मे डाऊनलोड कर लेना है यह अॅप आय ओएस तथा अॅड्राईड दोनो मोबाईल पर उपलब्ध है
और अपने सारे बिल वहा अपलोड करने होंगे इसके बाद जो व्यक्ती इसमे जितेगा उसे दस हजार से १ करोड तक का इनाम दिया जाएगा
एक व्यक्ती इस योजना के तहत एक महिने मे ज्यादा से ज्यादा २५ बील अपलोड कर सकता है यह बील कम से कम दौसो रूपये तक का होना जरूरी है
इस योजना का मुख्य उद्देश जीएसटी आधारीत बिल जनरेट करने बढावा देना है
- इस योजना के तहत टॅक्स की चोरी को रोका जाएगा और जिसटी के अंदर की जा रही धोखाधडी को भी रोका जाएगा
- इस योजना की वजह से खरीददारी करते वक्त लोग दुकानदार से बिल मांगेगे
- इस योजना के जरीये खरीददारी करते वक्त लोगो को दुकानदार से पक्का बिल मांगने के लिए प्रेरीत करना है
- इस योजना को १ सितंबर से गुजरात,आसाम, हरियाणा,दिवस,दमण,पाॅडिचेरी,नगर हवेली,दादरा आदी राज्यो के अंदर सबसे पहले शुरू किया जानेवाला है
- इस योजना के अंदर जीएसटी रेजिस्टर सप्लायर के जरीये जारी किये बिल को मान्यता दी जानेवाली है
- इस योजना के तहत ग्राहको को एक लकी ड्रॉ के माध्यम से इनाम की राशी देने के लिए चुना जाएगा